शिविर में 113 ने किया रक्तदान
रोहतक (निस) :
वीटा मिल्क प्लांट में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 113 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सीईओ जयवीर सिंह ने कहा कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है, इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में समय समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे पुनीत कार्य है, क्योंकि यह निस्वार्थ भाव से किया गया दान है, जो किसका जीवन बचाएगा यह रक्तदान करने वाले को भी नहीं पता होता। इसलिए से सबसे पुण्य माना जाता है, और रक्तदान को महादान कहा गया। रक्तदान करने से व्यक्ति के शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह बाद रक्तदान कर सकता है। उन्होंने रक्तदाताओं को वैज लगाकर प्रोत्साहित करते हुए स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मार्केटिंग इंचार्ज सुनील कुमार, प्रोक्योरमेंट के इंचार्ज संदीप कुमार, प्रोडक्शन इंचार्ज संदीप सिंह सहित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान झज्जर ब्लड बैंक की टीम का विशेष सहयोग रहा।