11 वर्षीय बच्ची से रेप, 7 नाबालिगों ने की वारदात, हिरासत में
फतेहाबाद, 22 अप्रैल (हप्र) जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसमें 11 साल की एक बच्ची के साथ रेप किया गया। रेप करने का जिन पर आरोप लगा है, वह भी सभी नाबालिग हैं। इस वारदात काे अंजाम...
फतेहाबाद, 22 अप्रैल (हप्र)
जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसमें 11 साल की एक बच्ची के साथ रेप किया गया। रेप करने का जिन पर आरोप लगा है, वह भी सभी नाबालिग हैं। इस वारदात काे अंजाम देने वाले सात आरोपी 12 से 17 साल की उम्र के हैं।
इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। बच्ची की मां की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने सात नाबालिग लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। वीडियो में आरोपी बच्ची के साथ गलत हरकत करते नजर आ रहे हैं। वारदात 16 अप्रैल की बताई गई है, जिसका खुलासा बाद में हुआ। जानकारी के अनुसार, पीड़िता बचपन से अपने चाचा के पास भिवानी जिले के सिवानी क्षेत्र के एक गांव में रह रही थी। 11 अप्रैल को वह अपनी बुआ के साथ भूना आई थी।
16 अप्रैल को पड़ोस का 16 साल का लड़का उसे खेलने के बहाने खाली प्लॉट में ले गया। वहां पहले से मौजूद छह लड़कों ने बच्ची को अर्धनग्न कर रेप किया। बच्ची रोती रही, चिल्लाती रही। मगर आरोपी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करते रहे। एक आरोपी वीडियो भी बनाता रहा। भूना थाना इंचार्ज सुरेंद्रा ने बताया कि वीडियो सामने आते ही इस मामले में कार्रवाई की गई। मामले की जांच डीएसपी नरसिंह कर रहे हैं।

