तरणताल में डूबने से 11 वर्षीय अरमान की मौत
गांव नाहरी के पास बने तरणताल में नहाने गए 11 वर्षीय अरमान की डूबने से मौत हो गई। अरमान प्याऊ मनियारी निवासी चांद का बेटा था। वह दोस्तों के साथ नहाने गया था। डूबने के बाद उसे नागरिक अस्पताल सोनीपत लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कुंडली थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों ने इसे इत्तेफाकन मौत बताया है और उसी आधार पर कार्रवाई की गई। अरमान की मां शाहीन ने आरोप लगाया कि बेटे की मौत के बाद उन पर समझौते का दबाव बनाया गया और रुपये देने का लालच भी दिया गया। पिता चांद का कहना है कि हादसे की वीडियो और सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जिसमें बेटे के डूबने और लोगों द्वारा बचाने की कोशिश व सीपीआर देने के दृश्य साफ नजर आ रहे हैं।
शाहीन ने बताया कि बेटा घटना के दिन नहा-धोकर घर से निकला था, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर मिली। वहीं परिवार का कहना है कि वे इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते। थाना प्रभारी सेठी मलिक ने पुष्टि की कि परिजनों के बयान पर ही पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है।