Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिमाचल रोडवेज की ट्रक के साथ टक्कर में 11 घायल

नेशनल हाईवे-44 स्थित बहालगढ़ फ्लाईओवर के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस आगे चल रहे ट्रक में जा टकराई। हादसा ट्रक चालक के अचानक दूसरी लेन में आने व ब्रेक लगाने से हुआ। हादसे में चालक-परिचालक समेत 11...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
नेशनल हाईवे-44 स्थित बहालगढ़ फ्लाईओवर के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस आगे चल रहे ट्रक में जा टकराई। हादसा ट्रक चालक के अचानक दूसरी लेन में आने व ब्रेक लगाने से हुआ। हादसे में चालक-परिचालक समेत 11 लोग घायल हो गए। जिनमें एक माह का बच्चा भी शामिल है।
हादसे में घायल परिचालक व बच्चे को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
हिमाचल के जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर के गांव हलेड निवासी सुरेंद्र ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह जयसिंहपुर डिपो की बस लेकर पालमपुर से दिल्ली जा रहे थे। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे जब बस बहालगढ़ के पास फ्लाईओवर पर पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक अचानक तीसरी लेन से दूसरी लेन में आ गया। उसने इंडिकेटर भी नहीं दिया था। जिससे बस अनियंत्रित होकर ट्रक में जा टकराई।
हादसे में बस परिचालक संजीव और एक माह का बच्चा कृष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। वहीं बस चालक सुरेंद्र, यात्री बिहार निवासी सोनी, चौधरी जोली सिंह, कुलदीप व सुनील समेत लोगों को चोट आई।
चोटिल सुनील ने बताया कि हादसा इतना अचानक हुआ कि यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ तब ज्यादातर यात्री सो रहे थे। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई थी। घायलों को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक में बस के टकराने के बाद आगे के दोनों तरफ के शीशे टूट गए। बस का बोनट भी टूट गया। बस में आगे की सीटों पर बैठे चालक-परिचालक के साथ कई सवारियों को शीशे भी लग गए।
ट्रक चालक की लापरवाही से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस चालक के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।- 
रविंद्र सिंह, पुलिस प्रवक्ता सोनीपत
Advertisement
×