मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दसवीं पास 3 साल से चला रहा था डेंटल क्लिनिक, सीएम फ्लाइंग ने किया काबू

जांच में अस्पताल से बरामद की एक्सपायरी डेट दवाइयां व पुरानी सीरींज
Advertisement

सोनीपत, 30 जून (हप्र)

सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा गांव जाखौली में चल रहे एक डेंटल क्लिनिक पर छापामार कार्रवाई के दौरान हैरान करने वाला मामला सामने आया है। क्लिनिक को 10वीं पास एक युवक चला रहा था। टीम ने बिना मेडिकल डिग्री के फर्जी तरीके से डेंटल क्लिनिक चलाने वाले युवक को पकड़ा है। आरोपी युवक बिहार का रहने वाला राहुल चौहान है, जो तीन वर्षों से यहां राहुल डेंटल केयर के नाम से क्लिनिक खोल दांतों का इलाज कर रहा था। छापे के दौरान टीम ने क्लिनिक से काफी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाइयां, पुराने सीरिंज बरामद किए हैं। अस्पताल के उपकरणों में भी गंदगी मिली है। टीम ने सभी सामग्री को सील कर दिया है। सीएम फ्लाइंग टीम के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गांव जाखौली में फर्जी डेंटल क्लिनिक चलाए जाने की शिकायतें मिल रही थी। इस पर उनकी टीम और नागरिक अस्पताल सोनीपत की अधिकारी डॉ. अनु राठी व अन्य ने डेंटल क्लिनिक पर छापा डाला। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बिहार से 10वीं पास की है। क्लिनिक के बाहर बोर्ड पर 4 फर्जी बीडीएस डाॅक्टरों के नाम लिखे हैं और पर्चियों पर भी उनका उपयोग किया जा रहा था। डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा और जिन डाक्टरों के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है, उनकी भूमिका की भी जांच की जाएगी। वहीं डॉ. अनु राठी ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।

Advertisement

पंजीकृत भी नहीं था क्लीनिक

जखौली गांव में पकड़ा गया फर्जी डेंटल क्लिनिक पर चिकित्सा नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा था। लोगों की जान से खेलने का अड्डा भी बन चुका था। जांच में खुलासा हुआ है कि क्लिनिक पंजीकृत भी नहीं कराया गया था और न ही इसमें काम करने वाले किसी भी व्यक्ति के पास मेडिकल योग्यता थी। पर्चियों पर जिन 4 बीडीएस चिकित्सकों के नाम लिखे गए हैं, वे भी मौके पर नहीं मिले। यही नहीं क्लिनिक पर बायो वेस्ट प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं मिली।

Advertisement