मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिरडी साईं बाबा का 10वां विशाल भंडारा आयोजित

हिसार (हप्र) शिरडी वाले साईं बाबा के देश-दुनिया में करोड़ों भक्त हैं। इसी भक्ति व आस्था का नजारा सिरसा बाईपास चुंगी पर स्थापित शिरडी साईं बाबा के मंदिर में दिखाई दिया। यहां इंद्रा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने शिरडी साईं बाबा...
हिसार में साईं बाबा मंदिर में शुक्रवार को लगे भंडारे में उपस्थित श्रद्धालु। -हप्र

हिसार (हप्र)

शिरडी वाले साईं बाबा के देश-दुनिया में करोड़ों भक्त हैं। इसी भक्ति व आस्था का नजारा सिरसा बाईपास चुंगी पर स्थापित शिरडी साईं बाबा के मंदिर में दिखाई दिया। यहां इंद्रा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने शिरडी साईं बाबा का 10वां विशाल भंडारा आयोजित किया। इंदिरा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रजत गुप्ता ने बताया कि बस स्टैंड से आगे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पार करते ही बाइपास पर शिरडी साईं बाबा का मंदिर स्थापित है। प्रात: हवन व पूजा-पाठ के साथ 10वें वार्षिक भंडारे की शुरूआत की गई। मौके पर केपी गुप्ता, शिल्पा गुप्ता, सार्थक और तोशानी मौजूद रहे।