ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्वास्थ्य जांच शिविर में 102 ने उठाया लाभ

बहादुरगढ़ (निस) शहर के पटेल नगर स्थित मेडार्क अस्पताल द्वारा केएलजे हाइट्स के कम्युनिटी सेंटर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल निदेशक एवं मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. धर्मेन्द्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्षद एवं समाजसेवी...
बहादुरगढ़ में सोमवार को आयोजित शिविर में लोगों की स्वास्थ जांच करते डॉक्टर। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़ (निस)

शहर के पटेल नगर स्थित मेडार्क अस्पताल द्वारा केएलजे हाइट्स के कम्युनिटी सेंटर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल निदेशक एवं मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. धर्मेन्द्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्षद एवं समाजसेवी डॉ नीना सतपाल राठी के सहयोग से आयोजित इस कैंप में 102 लोगों ने स्वास्थय लाभ लिया। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें जरूरी दवाइयां व परामर्श दिया। कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी और अन्य जरूरी जांचों की सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की गई, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ उठाया। इस दौरान लोगों को मधुमेह और रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए जीवनशैली प्रबंधन के बारे में भी जागरूक किया गया। कैंप में 12 गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व (एंटीनेटल) जांच भी की गई। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शीतल ने महिलाओं को स्वस्थ गर्भावस्था और प्रसव देखभाल के लिए परामर्श दिया और उनकी निःशुल्क डाइट काउंसलिंग भी की। मेडार्क अस्पताल के निदेशक डॉ. धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना ही उनका उद्देश्य है।

Advertisement

Advertisement