ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुजविप्रौवि के 101 विद्यार्थी इंफोसिस में चयनित

गुजविप्रौवि में हुआ दो दिवसीय राज्य स्तरीय विविधता पूल कैंपस ड्राइव
हिसार में चयनित विद्यार्थियों के साथ कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई। -हप्र
Advertisement

हिसार, 20 फरवरी (हप्र)

इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय विविधता पूल कैंपस ड्राइव में विवि के 101 विद्यार्थियों का चयन किया है। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को मैसूर स्थित इंफोसिस ग्लोबल एजुकेशन सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसके बाद उन्हें इंफोसिस के विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा।

Advertisement

इस दौरान चयनित विद्यार्थियों को 9.5 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज के साथ सिस्टम इंजीनियर से सीनियर सिस्टम इंजीनियर के रूप में अपनी प्रोफाइल को अपग्रेड करने का अवसर भी दिया जाएगा। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों से मुलाकात करके उनको शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गुजविप्रौवि अब राष्ट्रीय सीमाओं के पार जाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान को मजबूत कर रहा है। इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी में 101 विद्यार्थियों का एक साथ कैम्पस प्लेसमेंट होना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल का यह प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। प्लेसमेंट सेल के सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद विद्यार्थियों ने थर्ड-पार्टी टेस्टिंग एजेंसी के सहयोग से पीडीयूसीआईसी और सीएसई प्रयोगशालाओं में दो चरणों में एक ऑनलाइन एप्टीट्यूड परीक्षा दी।

परीक्षा से सूचीबद्ध विद्यार्थी साक्षात्कार चरणों में शामिल हुए, जिसके आधार पर उनके चयन की घोषणा की गई। इस दौरान डीन अकादमिक अफेयर्स के प्रो. योगेश चाबा,तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, प्रो. ओम, प्रकाश सांगवान, प्रो. सुमन दहिया  मौजूद रहे।

इन विभागों के विद्यार्थी हुए चयनित

विश्वविद्यालय के बीटेक सीएसई कोर्स से 38, बीटेक आईटी कोर्स से 21, बीटेक सीएसई एआईएमएल से 24, एमसीए से तीन, एमटेक सीएसई से दो, बीटेक ईसीई से तीन, बीटेक ईई से दो, एमएससी सीएस एआई-डीएस से एक, एमएससी मैथेमेटिक्स से पांच और एमएससी फिजिक्स से दो विद्यार्थी चयनित हुए हैं। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में 25 सरकारी विश्वविद्यालयों और उनके संबद्ध महाविद्यालयों के 366 विद्यार्थियों ने अपने-अपने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर्स (टीपीओ) के साथ भाग लिया। प्लेसमेंट ड्राइव में 34 छात्राएं चयनित हुई हैं, जिनमें से 23 छात्राएं गुजविप्रौवि की हैं।

Advertisement