मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मंदौर एक्सप्रेस में यात्री के एक हजार यूएस डॉलर चोरी

सिंगापुर जाने के लिये निकला था परिवार
Advertisement

रेवाड़ी, 22 जून (हप्र)रेवाड़ी में चलती ट्रेन से राजस्थान के एक परिवार का बैग चोरी हो गया। बैग में कपड़े और एक हजार यूएस डॉलर रखे हुए थे। पीडि़त परिवार की शिकायत पर रेवाड़ी जीआरपी थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजस्थान के पाली जिले में फालना निवासी परिवार सिंगापुर जाने के लिए घर से निकला था। जोधपुर से ट्रेन के जरिये वे दिल्ली जा रहे थे।

मंदौर एक्सप्रेस जैसे ही रेवाड़ी पहुंची तो उनका एक ट्रॉली बैग चोरी हो गया। अंशुमन गोयल ने बताया कि वह राजस्थान में लाइफ सेविंग ड्रग्स के होलसेलर है। घूमने जाते समय उनके साथ चोरी की वारदात हुई है। सिंगापुर में डॉलर चलते हैं, इसलिए उसने जोधपुर से करेंसी चेंज करवाई थी। जांच अधिकारी राजबाला ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास वाले स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज चेक करवाई जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news