घिलौड गांव में 100 वर्षीय दयाकौर ने किया पौधारोपण
एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत गांव घिलौड में 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला दयाकौर ने पौधारोपण किया और पर्यावरण के प्रति जागरूकता की नई मिसाल पेश की गई। यह क्षण एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत...
रोहतक के गांव घिलौड में शनिवार को पौधारोपण करते जटेला धाम के महंत राजेन्द्र दास और अन्य ग्रामीण। -हप्र
Advertisement
एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत गांव घिलौड में 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला दयाकौर ने पौधारोपण किया और पर्यावरण के प्रति जागरूकता की नई मिसाल पेश की गई। यह क्षण एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत हुए पौधारोपण कार्यक्रम का केंद्र रहा। जटेला धाम के महंत राजेन्द्र दास ने पौधारोपण अभियान में विशेष रूप से भाग लिया। स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस अभियान के तहत मंदिर प्रांगण और स्कूल परिसर में पौधे लगाए गए। महंत राजेंद्र दास ने कहा कि बढ़ती गर्मी पर्यावरण असंतुलन का परिणाम है।
Advertisement
Advertisement