एटीएम के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर 10 लाख निकाले, पुलिस जांच में जुटी
30 अप्रैल की रात दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रीको ऑटो इंडस्ट्रीज में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ में चोर घुस गए। एटीएम के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक किया और मशीन को तोड़े बिना कैसेट से 10 लाख रुपये से ज्यादा की रकम निकाल ली। चोर एटीएम सिस्टम और बैंक प्रणाली से वाकिफ थे। उन्होंने बिना किसी चीज को क्षति पहुंचाए एटीएम के सिक्योरिटी सिस्टम को क्रैक किया।
वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम को भी निष्क्रिय किया।एटीएम की डीवीआर, बैटरी, हार्ड डिस्क, पीसी कोर व चेस्ट लॉक भी अपने साथ ले गए। जिसके चलते कैमरे में कोई फुटेज उपलब्ध नहीं है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। बैंक से एटीएम में लगे कैमरों की फुटेज को मांगा गया है। फुटेज मिलने के बाद उसकी जांच की जाएगी। आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाकर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस एटीएम बूथ के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ अन्य साक्ष्यों की भी जांच कर रही है। वहीं तकनीकी विशेषज्ञों की मदद लेकर जांच कर रही है।