मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फर्जी वीजा बनवाकर 1 लाख 70 हजार की ठगी

मलेशिया भेजने के नाम पर 1 लाख 70 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। भुगतभोगी ने पुलिस में शिकायत देकर रुपये की बरामदगी व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। राधेश्याम ने आरोप लगाया है कि...
Advertisement
मलेशिया भेजने के नाम पर 1 लाख 70 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। भुगतभोगी ने पुलिस में शिकायत देकर रुपये की बरामदगी व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। राधेश्याम ने आरोप लगाया है कि उसी के गांव के अरविन्द सैनी और श्याम ने उसे और उसके साथियों का फर्जी वीजा बनवाकर लाखों की ठगी की है।

राधेश्याम के अनुसार आरोपियों ने मलेशिया भेजने का भरोसा दिलाकर उससे कुल 1 लाख 70 रुपये किस्तों में वसूल किए और हवाई टिकट भी कटवाकर दिए परंतु वीजा शपथ पत्र के अनुसार प्रमाणिक न निकलने पर फर्जी पाया गया। शिकायत में पीड़ित ने ठगी और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

पुलिस ने प्रारम्भिक तौर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि वीजा व दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है और आरोप सिद्ध होने पर आपराधिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने आमजन से सतर्क रहने व किसी भी संदिग्ध लेनदेन से बचने की सलाह दी है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments