प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगे 1.60 करोड़
सोनीपत, 21 जून (हप्र)
ओमेक्स सिटी में प्लॉट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1.60 करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर थाना बहालगढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दिल्ली के राणा प्रताप बाग के रहने वाले गौतम तायल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रोहिणी निवासी अशोक गर्ग और सुनील अग्रवाल के नाम एक प्लॉट ओमेक्स सिटी में था। उन्होंने दोनों से इस प्लॉट को खरीदने के लिए 1.50 करोड़ रूपये में सौदा किया था। शुरूआत में उनके कुंडली स्थित कार्यालय में 35 लाख रुपये दिए थे। मगर आरोपियों ने अन्य खर्च जोड़ कर 1.60 करोड़ रुपये ले लिये। उसके बाद आरोपियों ने कहा कि कुछ कमियों की वजह से वे रजिस्ट्री नही करा सकते। बार-बार टाल मटोल से उनको संदेह हुआ। इस पर ओमेक्स सिटी ऑफिस में जाकर आपत्ति दर्ज करा दी। अब उन्होंने सूचना मिली है कि आरोपियों ने यह प्लॉट किसी और को बेच दिया है। पुलिस ने अशोक और सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।