Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्टॉक और आईपीओ में निवेश के नाम पर 1.38 करोड़ की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

शेयर मार्केट और आईपीओ में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आरिफ रहिम और फरहाद निवासी रामनगर, राजकोट...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
शेयर मार्केट और आईपीओ में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को साइबर थाना एनआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आरिफ रहिम और फरहाद निवासी रामनगर, राजकोट (गुजरात) के रूप में हुई है।

सेक्टर-21 निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे शेयर मार्केट से जुड़ा एक व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन कराया गया, जिसमें निवेश की तकनीक सिखाने और ज्यादा मुनाफा दिलाने का दावा किया गया था। ग्रुप में शामिल ठगों ने उसे एक लिंक भेजा, जिसके माध्यम से ऐप डाउनलोड करने और आधार कार्ड के जरिए सत्यापन करने के लिए कहा गया।

Advertisement

ऐप पर पहले 50,000 रुपये टॉप-अप करने को कहा गया, जिसके बाद उसे एक वीआईपी ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां निवेश के टिप्स दिए जाते थे। ठगों ने लगातार अधिक लाभ का लालच देते हुए शिकायतकर्ता को कई बार इन्वेस्टमेंट करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शिकायतकर्ता ने 16 ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 1,38,05,425 रुपये निवेश कर दिए।

Advertisement

23 अक्तूबर को शिकायतकर्ता के पास कॉल आई कि ग्रुप के मालिक को पुलिस ने पकड़ लिया है और पैसे वापस पाने के लिए 15,92,300 रुपये टैक्स के रूप में देने होंगे। मना करने पर उससे 9,55,425 रुपये मांगे गए, जो उसने दो ट्रांजेक्शन में भेज दिए। बाद में जब उसने ऐप से अपना पैसा निकालने की कोशिश की तो ‘पेमेंट इन प्रोग्रेस’ दिखता रहा, पर पैसे वापस नहीं मिले।

शिकायत के आधार पर साइबर थाना एनआईटी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने तकनीकी सुरागों के आधार पर दोनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरिफ के खाते में 6.50 लाख रुपये आए थे, जिसे उसने फरहाद को दिया और फरहाद ने यह खाता आगे ठगों को उपलब्ध कराया। आरिफ एक लाइटर फैक्टरी में काम करता है जबकि फरहाद मजदूरी करता है। दोनों को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement
×