ऑनलाइन टास्क के नाम पर 1.14 लाख रुपये ठगे, खाताधारक गिरफ्तार
रेवाड़ी, 20 जून (हप्र)साइबर थाना पुलिस ने एक युवती से ऑनलाइन टास्क के नाम पर 1.14 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव तीतरपुर निवासी सोनू के रूप में...
रेवाड़ी, 20 जून (हप्र)साइबर थाना पुलिस ने एक युवती से ऑनलाइन टास्क के नाम पर 1.14 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव तीतरपुर निवासी सोनू के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया की 5 जनवरी को गांव सुधराणा निवासी युवती ने शिकायत दी कि 31 दिसंबर को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया था।
उसे गूगल मैप पर रेस्टोरेंट के रिव्यू करने पर पैसा कमाने का लालच दिया गया था। उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। सबसे पहले उसे 1 हजार रुपये जमा कराने पर 1400 रुपये दिए गए। इसके बाद 3 हजार रुपये जमा कराकर 3800 रुपये दिए गए। वह उनके झांसे में आ गई। इसके बाद उससे पांच अलग अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 1,14,120 रुपये ट्रांसफर करा लिए।
जब उससे और पैसे जमा कराने के लिए कहा तो उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में गांव तीतरपुर निवासी सोनू का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। सोनू के खाते में 29 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। इसके बाद पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

