Yudh Nashe Ke Virodh : फिरोजपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 13 किलो हेरोइन और 400 किलो चूरापोस्त के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
Yudh Nashe Ke Virodh : नशे के खिलाफ चलाई गई पंजाब सरकार की महिम के तहत जिला फिरोजपुर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। फिरोजपुर पुलिस ने भारतीय सीमा पार से आई नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि 'ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध' अभियान के तहत हर दिन बड़ी मात्रा में हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए जा रहे हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ड्रग तस्कर हरजिंदर सिंह और गुरविंदर सिंह अपने ट्रक में दाल और अजवाइन के गेटों के बीच में। छुपा कर 400 किलो चूरापोस्त ले जा रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान जब तलाशी ली गई तो दोनों ड्रग तस्करों को चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
एक अन्य मामले में, गुप्त सूचना के आधार पर, सीआईए स्टाफ ने राजो के गट्टी निवासी गुरप्रीत सिंह और हरनाम सिंह को ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 8 किलो 301 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
नशीले पदार्थों का भंडाफोड़
इसी तरह, एक अन्य मामले में, फिरोजपुर निवासी योगराज सिंह को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस को 4 किलो 720 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल भी बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार ड्रग तस्कर बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं की तस्करी के मामलों में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी से नशे के कारोबार पर काफी हद तक लगाम लगेगी।
पुलिस जांच कर रही है
पुलिस सभी गिरफ्तार नशा तस्करों से कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस उनके पिछले और अन्य संबंधों की भी जांच कर रही है। ताकि इस नशे की कड़ी को खत्म किया जा सके और इस धंधे में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके। एसएसपी ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और अब तक 100 किलो से ज्यादा हेरोइन जब्त की जा चुकी है और पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है ताकि इस कलंक को शुरू से ही मिटाया जा सके।