Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Yudh Nashe Ke Virodh : नशे के जाल पर फिरोजपुर पुलिस का शिकंजा, बरामद की 15 किलो हीरोइन

फिरोजपुर शहर में रहने वाला आरोपी बड़े स्तर पर तस्करी करता है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Yudh Nashe Ke Virodh : युद्ध नशे विरुद्ध पंजाब सरकार की मुहिम के तहत फिरोजपुर पुलिस ने एक भारी सफलता प्राप्त करते हुए एक आरोपी सहित 15 किलो 7 ग्राम हीरोइन एक स्विफ्ट कार बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी आईपीएस डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमनवीर सिंह गिल व एसपी फिरोजपुर भूपेंद्र सिंह ने दी है।

Advertisement

आईपीएस डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमनवीर सिंह गिल व एसपी फिरोजपुर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह थाना प्रमुख घरखुर्द अपनी पुलिस पार्टी के साथ रूटीन चेकिंग पर थे। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि रमेश कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी मुक्कम खान वाला थाना कुलगढ़ी सफेद रंग की स्विफ्ट कर नंबर हर 26 ब 8555 पर भारी मात्रा में हीरोइन की सप्लाई करने के लिए सोडिदे के फॉर्म के नजदीक खड़ा ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।

आरोपी गोल्डन एनक्लेव फिरोजपुर शहर में रहता है वह बाहर के जिलों से हीरोइन लाकर अन्य जिलों व फिरोजपुर में बड़े स्तर पर तस्करी करता है। पुलिस पार्टी ने जब वहां पर जाकर रेड की तो आरोपी को 15 किलो 7 ग्राम हीरोइन सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की। डीआईजी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की आयु लगभग 50 वर्ष है।

वह पिछले लंबे समय से नशे की तस्करी के काम में लगा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पड़ताल के दौरान और भी जानकारी प्राप्त होने की संभावना है। आरोपी के खिलाफ थाना घरखुर्द में मुकदमा नंबर 81 एनडीपीसी एक्ट के अधीन दर्ज किया गया है।

(अमित वर्मा)

Advertisement
×