विकसित भारत और पंजाब के निर्माण में योगदान दें युवा : कटारिया
पंजाब के राज्यपाल ने की राज्य स्तरीय 'वीर बाल दिवस' की अध्यक्षता
Advertisement
गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह के महान बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए चाइल्ड वेलफेयर कौंसिल एवं डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड वेलफेयर कौंसिल ने शुक्रवार को राज्यस्तरीय 'वीर बाल दिवस' मनाया। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे साहिबजादों द्वारा दिखाए गए साहस, अटूट विश्वास और कुर्बानी की भावना से सीख लें। उन्होंने कहा कि साहिबजादों की अमर कहानी इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखी गई है। उन्होंने कहा, 'साहिबजादों की कुर्बानी आने वाली पीढ़ियों को देश, धर्म और समाज के लिए आखिरी कुर्बानी देने के लिए प्रेरित करती रहेगी।' उन्होंने नौवें सिख गुरु, श्रीगुरु तेग बहादुर और उनके समर्पित सिख भाई मति दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की शहादत पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी कुर्बानी ने इंसानियत को सच्चाई, इंसाफ और नेकी का हमेशा रहने वाला संदेश दिया है। युवाओं से अपील करते हुए कटारिया ने कहा कि पंजाब और भारत तभी तरक्की कर सकता है यदि बलिदान की भावना हो। उन्होंने कहा कि युवा विकसित भारत और पंजाब के निर्माण में योगदान दें।
Advertisement
Advertisement
