युवा नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि नौकरी पैदा करने वाले बनें : जगदीप सिंह
पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के एंटरप्रेन्योरशिप, इनोवेशन और करियर हब ने फैकल्टी सदस्यों को एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट पाठ्यक्रम कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।
उप-कुलपति डॉ. जगदीप सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए विद्यार्थियों में उद्यमी मानसिकता विकसित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत को ऐसे युवाओं की जरूरत है, जो नौकरी खोजने वाले नहीं बल्कि नौकरी पैदा करने वाले बनें।
उन्होंने शिक्षकों से व्यावहारिक परिणामों वाले शिक्षा कार्यक्रम अपनाने और विद्यार्थियों की उद्यमी यात्रा में मार्गदर्शक बनकर सहयोग देने की अपील की। एंटरप्रेन्योरशिप, इनोवेशन और करियर हब के निदेशक डॉ. हिमेंदर भारती ने बताया कि इस वर्ष से राज्य की यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों में एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। स्टार्ट-अप पंजाब के कार्यक्रम प्रमुख सूरज यादव ने मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होते हुए कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट पाठ्यक्रम, पंजाब सरकार की एक पहल है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्नातक के दौरान अपने करियर की जिम्मेदारी लेने और कौशल-आधारित, बहु-अनुशासनिक शिक्षा प्रणाली के माध्यम से उत्पादक नागरिक बनने की तैयारी करना है।