Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

– Youth Opportunity सेना भर्ती रैली 2025 (अग्निवीर) फिरोजपुर में शुरू 

फिरोजपुर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आज से सेना भर्ती रैली 2025 (अग्निवीर) की शुरुआत हुई। यह रैली 18 से 26 अगस्त तक चलेगी और फ़िरोज़पुर, फ़रीदकोट, फ़ाज़िल्का, श्री मुक्तसर साहिब व बठिंडा ज़िलों के युवाओं के लिए रोज़गार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

फिरोजपुर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आज से सेना भर्ती रैली 2025 (अग्निवीर) की शुरुआत हुई। यह रैली 18 से 26 अगस्त तक चलेगी और फ़िरोज़पुर, फ़रीदकोट, फ़ाज़िल्का, श्री मुक्तसर साहिब व बठिंडा ज़िलों के युवाओं के लिए रोज़गार और सेवा का सुनहरा अवसर लेकर आई है।

रैली का शुभारंभ गोल्डन एरो डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल रणजीत सिंह मनराल, एसएम, वीएसएम ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी, ज़िला प्रशासन, पंजाब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सीमावर्ती इलाक़ों से पहुंचे युवाओं में भारी उत्साह देखा गया।

Advertisement

भर्ती के तहत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क, टेक्निकल और ट्रेड्समैन (8वीं व 10वीं पास) श्रेणियों में चयन किया जाएगा। अंतिम दिन, यानी 26 अगस्त को जेसीओ धार्मिक शिक्षक, जेसीओ खानपान, नर्सिंग सहायक, सिपाही फार्मा, हवलदार शिक्षा और हवलदार सर्वेयर स्वचालित मानचित्रकार जैसे पदों के लिए पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

करीब 8,000 युवा प्रतिभागी 1.6 किलोमीटर दौड़, शारीरिक दक्षता और चिकित्सा परीक्षाओं में अपना कौशल दिखाएंगे। गोल्डन एरो डिवीजन और जिला प्रशासन मिलकर रैली को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने में जुटे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह भर्ती न केवल युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराएगी बल्कि उन्हें नशे से दूर कर सकारात्मक ऊर्जा की ओर अग्रसर करेगी।

Advertisement
×