युवक गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद
बठिंडा, 27 जून (निस) बठिंडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियारों की खेप रखने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5 देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान 21...
Advertisement
बठिंडा, 27 जून (निस)
बठिंडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियारों की खेप रखने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5 देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय मोनू गुज्जर पुत्र विद्याधर केशव देव निवासी सुरखपीर रोड बठिंडा के रूप में हुई है। बठिंडा के एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी मोनू गुर्जर सुरखपीर रोड का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं। केंद्रीय जेल में रहने के दौरान उसने एक कैदी ने संपर्क किया था। जेल से बाहर आने के बाद उसी कैदी के कहने पर, उसकी मदद से मध्य प्रदेश से उक्त हथियार लाया था और उसे इसके बदले में कुछ पैसे भी मिलने थे।
Advertisement
Advertisement
×