शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में मनाया योग दिवस
बठिंडा,21 जून (निस)
बठिंडा के शहीद भगत सिंह बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम में 11वां जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में करीब 1500 योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया। बठिंडा शहर के विधायक जगरूप सिंह गिल ने कहा कि हमारी रोजमर्रा की व्यस्त और भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर को मानसिक रूप से मजबूत, स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए संतुलित आहार और योग बहुत जरूरी है। इस दौरान योग के इतिहास के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय योग संस्कृति में योग ने अहम भूमिका निभाई है, इसका इतिहास करीब 5 हजार साल पुराना माना जाता है। प्राचीन काल से ही, जिसे हमारे ऋषि-मुनियों ने विभिन्न विधियों से योग करते आए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) मैडम कंचन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) पूनम सिंह, चेयरमैन जतिंदर सिंह भल्ला, चेयरमैन राकेश पुरी, चेयरमैन बल्ली बलजीत, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत मेहता विशेष रूप से मौजूद थे।