अनधिकृत मकान पर चला पीला पंजा
पटियाला के वार्ड नम्बर 33 के मुहल्ले में युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के चलते वहां रहने वाली एक महिला नशा तस्कर के परिवार की ओर से सरकारी जमीन पर बनाये अनधिकृत मकान पर पीला पंजा चला। इस मौके पर...
Advertisement
पटियाला के वार्ड नम्बर 33 के मुहल्ले में युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के चलते वहां रहने वाली एक महिला नशा तस्कर के परिवार की ओर से सरकारी जमीन पर बनाये अनधिकृत मकान पर पीला पंजा चला। इस मौके पर एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि नशा तस्करों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। नशा बेच कर बनाई जायदाद जब्त की जायेगी। एसएसपी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि पटियाला पुलिस ने महिला तस्कर सीमा, उसके पति सोमपाल व उसके परिवारिक सदस्यों की ओर से लोक निर्माण विभाग की सरकारी जगह पर बनाई नाजायज इमारत को गिरा दिया है। उन्होने बताया कि इस परिवार के विरूध 26 से ज्यादा एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है। इस मौके पर एसपी वैभव चौधरी, एसपी पलविंदर सिंह चीमा, डीएसपी सतनाम सिंह व मनोज गौरसी, एसएचओ जसप्रीत सिंह व शिवराज सिंह ढिल्लों मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
×