मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संगरूर में नशा तस्करों के अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा

एक ही परिवार के सदस्यों के खिलाफ 21 केस दर्ज
Advertisement

संगरूर, 7 जुलाई (निस)

जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल के नेतृत्व में पुलिस और सिविल प्रशासन ने राम नगर बस्ती उभावाल रोड पर नशा तस्करों द्वारा बनाए गए अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया। इस अवसर पर जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि आरोपी अमरजीत कौर उर्फ ​​मनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के 9 मामले और विभिन्न अन्य मामलों से संबंधित 3 मामले कुल 12 मामले दर्ज किए गए हैं। अमरजीत कौर उर्फ ​​मनो के पति भोला सिंह उर्फ ​​हरबंस सिंह उर्फ ​​अवतार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 मामले दर्ज हैं। अमरजीत कौर उर्फ ​​मनो की सास सुरजीत कौर उर्फ ​​जीतो पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मामले दर्ज हैं। अमरजीत कौर उर्फ ​​मनो की बेटी जैस्मीन उर्फ ​​कालो पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 मामला दर्ज है। इस प्रकार एक ही परिवार के 4 सदस्यों के खिलाफ 21 मामले दर्ज हो चुके हैं। जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments