देश भगत यूनिवर्सिटी में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
देश भगत यूनिवर्सिटी के फार्मेसी फैकल्टी के प्लेसबो क्लब की ओर से थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट विषय पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें स्कूल ऑफ फार्मेसी, सरदार लाल सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ फार्मेसी और माता जरनैल कौर...
देश भगत यूनिवर्सिटी के फार्मेसी फैकल्टी के प्लेसबो क्लब की ओर से थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट विषय पर विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें स्कूल ऑफ फार्मेसी, सरदार लाल सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ फार्मेसी और माता जरनैल कौर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों और फैकल्टी ने बडी संख्या में भागीदारी की।
इस कार्यक्रम में जन जागरूकता रैली, मॉडल निर्माण प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, लघु वीडियो प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रदर्शन शामिल थे। जिसमें छात्रों के बीच नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देते हुए स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीबीयू के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह, प्रो-चांसलर डॉ. तेजिंदर कौर ने किया और छात्रों को नवाचार और उद्यमिता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
देश भगत यूनिवर्सिटी की प्राचार्या ने जताया आभार
फार्मेसी स्कूल की प्राचार्या डॉ. पूजा गुलाटी ने उपस्थित लोगों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण एक विशेषज्ञ वार्ता सत्र था जिसमें छात्रों को फार्मासिस्ट की भूमिका, ड्रग इंस्पेक्टर के करियर पथ और पेशेवर विकास के अवसरों के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी गई।
पंजाब के संगरूर के ड्रग कंट्रोल ऑफिसर और विशिष्ट अतिथि डॉ. संतोष जिंदल ने अपनी उद्यमशीलता की यात्रा साझा की और छात्रों को आत्मविश्वास और दूरदर्शिता के साथ अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने दिया व्याख्यान
इस मौके डीबीयू के वाइस चांसलर डॉ. हर्ष सदावर्ती ने रोगी सुरक्षा और सामुदायिक कल्याण में फार्मासिस्टों की अपरिहार्य भूमिका पर एक प्रेरक व्याख्यान दिया। इस समारोह के अंत में डॉ. पूजा गुलाटी द्वारा गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद किया गया।