मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

लुधियाना, 8 फरवरी (निस) भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में हुई शानदार जीत से गदगद हूए भाजपा कार्यकर्ताओं नें आज यहां गिल रोड पर पार्टी के जिला मुख्यालय के प्रांगण में एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाइयां बांटीं तथा...
Advertisement

लुधियाना, 8 फरवरी (निस)

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में हुई शानदार जीत से गदगद हूए भाजपा कार्यकर्ताओं नें आज यहां गिल रोड पर पार्टी के जिला मुख्यालय के प्रांगण में एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाइयां बांटीं तथा भांगड़ा डाला और जमकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वश्री भाजपा की पंजाब इकाई के उप प्रधान जितेंद्र मित्तल, महामंत्री अनिल सरीन, मुख्य कोषाध्यक्ष गुरदेव देबी शर्मा, जिला प्रधान रजनीश धीमान, महामंत्री मल्ली भी उपस्थित थे।

Advertisement

मोदी की गारंटी है दिल्ली चुनाव के नतीजे : धामी

देहरादून (एस): दिल्ली चुनावों में मिली बंपर जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के साथ पार्टी मुख्यालय मे जमकर जश्न मनाया। इस अवसर पर सीएम पुष्कर धामी ने इन नतीजों को पीएम मोदी की गारंटी की जीत बताया, साथ ही कहा कि डबल इंजन की सरकार में डबल गति से विकास होगा। भाजपा सरकार, अपने संकल्प पत्र किए सभी वादों को पूरा करेगी। पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुए इस विजय समारोह में उत्साह से ओतप्रोत कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें जलेबी खिलाकर जीत की बधाई भी दी। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि 27 साल बाद देश की राजधानी से गैर भाजपा सरकारों की विदाई हुई है। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की उस गारंटी की जीत है, जो विकास की गारंटी के पूरा होने की गारंटी देती है।

Advertisement