मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धुस्सी बांध का तट मजबूत करने का काम शुरू

जिला प्रशासन, भारतीय सेना और एनडीआरएफ के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के तटबंध को मज़बूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं ताकि बांध में किसी भी तरह की दरार न आए। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियान...
Advertisement

जिला प्रशासन, भारतीय सेना और एनडीआरएफ के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के तटबंध को मज़बूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं ताकि बांध में किसी भी तरह की दरार न आए। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियान ने उपायुक्त हिमांशु जैन के साथ धुस्सी बांध का स्थलीय निरीक्षण किया ताकि इसकी स्थिति का आकलन किया जा सके और संभावित बाढ़ की चिंताओं का समाधान किया जा सके। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने बांध को तेज़ी से मज़बूत करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पत्थर, रेत, मिट्टी और लोहे की जाली, साथ ही जेसीबी और पोकलेन तैनात करने का आदेश दिया। हालांकि लुधियाना के धुस्सी बांध में किसी भी तरह की दरार की सूचना नहीं है, लेकिन नदी के पानी के तेज वेग के कारण क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सक्रिय कदम उठाने की आवश्यकता है।

Advertisement
Advertisement
Show comments