डीटीओ दफ्तर में 8 महीने से काम ठप्प : आशू
लुधियाना, 21 मई (निस)विधानसभा पश्चिमी से चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशू ने स्थानीय राजगुरु नगर स्थित ब्लाक-सी, ब्लाक-आई व ब्लाक-एफ में स्थानीय लोगों के साथ चुनाव संबधी चर्चा की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व कांग्रेसी पार्षद सुनील कपूर सहित ब्लाक, वार्ड व बूथ स्तरीय कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे। इस दौरान आशू ने कहा कि उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सेवा है। पार्षद से लेकर बतौर कैबिनट मंत्री रहते हुए उन्होंने जनसेवा को ही प्राथमिकता दी। आशू ने कहा कि वर्ष-2022 में बदलाव के नाम पर सतासीन हुई मौजूदा सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में विकास के कार्य जमीन पर दिखाई देने की बजाए सोशल मीडिया पर ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। अफसरशाही बेलगाम है। डीटीओ दफ्तर में पिछले 8 महीने से काम ठप्प है। नगर निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।