मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिला आयोग ने लगाया खुला दरबार

पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती राज लाली गिल ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय में महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए एक खुला दरबार लगाया। इस खुले दरबार में संगरूर और मलेरकोटला ज़िलों से संबंधित आयोग के...
संगरूर में महिला आयोग द्वारा लगाए दरबार में आयोग की चेयरपर्सन लाली गिल। -निस
Advertisement

Advertisement

पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती राज लाली गिल ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय में महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए एक खुला दरबार लगाया। इस खुले दरबार में संगरूर और मलेरकोटला ज़िलों से संबंधित आयोग के पास लंबित 25 मामलों की सुनवाई की गई, जबकि इस जनसुनवाई के दौरान 10 नए मामले भी लाए गए। कुल 35 मामलों में से 30 मामलों का आपसी सहमति या कानूनी तरीकों से मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। यहां इन मामलों की सुनवाई करते हुए, आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने जांच अधिकारियों को कानूनी दायरे में जल्द से जल्द जांच पूरी करने और पीड़ित पक्षों को न्याय सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि आयोग किसी भी मामले में सास या बहू में भेदभाव नहीं करता, आयोग सभी के लिए समान है। हर निर्णय योग्यता के आधार पर ही लिया जाता है। उन्होंने कहा कि आयोग महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ता से काम कर रहा है।उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा विभिन्न जिलों में इस तरह के खुले न्यायालयों के आयोजन का उद्देश्य यह है कि महिलाओं को सुनवाई के लिए आयोग के मुख्यालय तक जाने की परेशानी का सामना न करना पड़े और घर के पास ही ऐसी सुनवाई होने से उन्हें काफी सुविधा होती है। 

 

 

 

Advertisement
Show comments