ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डीएसपी के घर से महिलाओं ने उड़ाए लाखों के गहने

बठिंडा, 20 सितंबर (निस) बठिंडा में सीआईडी विंग में तैनात एक डीएसपी के घर से लाखों रुपए के आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। दो अज्ञात महिलायें चोरी के इरादे से सफाई करने के बहाने घर में घुसकर...
Advertisement

बठिंडा, 20 सितंबर (निस)

बठिंडा में सीआईडी विंग में तैनात एक डीएसपी के घर से लाखों रुपए के आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। दो अज्ञात महिलायें चोरी के इरादे से सफाई करने के बहाने घर में घुसकर लाखों रुपये के सोने-चांदी और हीरे के गहने चुराकर फरार हो गई। थाना सिविल लाइन पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद डीएसपी की पत्नी की शिकायत पर दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, घर के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली दोनों महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी परमिंदर सिंह की पत्नी तरनजीत कौर निवासी पावर हाउस रोड बठिंडा के मुताबिक उन्होंने अपनी कोठी में काम करने के लिए नौकरानी के तौर पर दो महिलाओं को रखना था, जिसके चलते दो अज्ञात महिलाएं उनके घर पर उनसे काम को लेकर बातचीत करने के लिए आई थी। इसी बीच उक्त महिलाओं ने उसे अपनी बातों के जाल में फंसा लिया और घर की साफ-सफाई के बहाने सोने-चांदी के आभूषण, हीरे का सेट और कुछ नकदी चोरी कर ली। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 23 लाख रुपए है। एसपी सिटी ने बताया कि तरनजीत कौर की शिकायत पर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाली महिलाओं की फुटेज गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Advertisement

Advertisement