महिलाओं को बढ़ानी चाहिए कार्यकुशलता : डॉ. प्रेरणा
समराला, 3 जुलाई (निस) पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के अपैरल एंड टेक्सटाइल साइंस विभाग की वैज्ञानिक डॉ. प्रेरणा कपिला के नेतृत्व में ग्रामीण महिलाओं को सहायक व्यवसाय अपनाने के लिए गांव कुल्लेवाल में एक कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें गांव...
समराला, 3 जुलाई (निस)
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के अपैरल एंड टेक्सटाइल साइंस विभाग की वैज्ञानिक डॉ. प्रेरणा कपिला के नेतृत्व में ग्रामीण महिलाओं को सहायक व्यवसाय अपनाने के लिए गांव कुल्लेवाल में एक कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें गांव की घरेलू महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ. प्रेरणा कपिला ने कहा कि वे महिलाएं जो हमेशा घरेलू कार्यों में व्यस्त रहकर समय बिताती हैं, उन्हें अपने घरेलू कार्यों के साथ-साथ कुछ सहायक व्यवसाय भी अपनाने चाहिएं। इससे न केवल उनके समय का सही उपयोग होगा बल्कि उनकी आमदनी में भी इज़ाफा होगा। उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में महिलाओं को अपने काम-काज की कार्यकुशलता बढ़ानी चाहिए।
डॉ. प्रेरणा ने सहायक व्यवसायों का ज़िक्र करते हुए बताया कि महिलाएं अचार, मुरब्बा, साबुन, सोडा, फर्श साफ करने वाले उत्पाद, पंजीरी, जूस आदि जैसे घरेलू सामान बनाकर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकती हैं। ये सभी कार्य न केवल उनकी आमदनी को बढ़ाएंगे, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बनाएंगे। इस मौके पर समाजसेवी राजिंदर सिंह ने कहा कि जो महिलाएं अपने घरेलू कामों के कारण व्यवसाय नहीं कर सकतीं, वे कम से कम अपने लिए घरेलू सामान तो बना ही सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में गांव के सरपंच जसवंत सिंह ने पीएयू द्वारा आयोजित इस कैंप के लिए आए विशेषज्ञों का धन्यवाद किया।

