मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिसोदिया के बयान पर भड़कीं महिलाएं, अकाली दल महिला विंग उतरेगी मैदान में

हरसिमरत कौर बादल से बैठक के बाद राज्यव्यापी जागरूकता अभियान चलाने का फैसला
गांव बादल में शिअद (महिला विंग) की राष्ट्रीय प्रधान बीबी हरगोबिंद कौर, सांसद हरसिमरत कौर बादल से मुलाकात करतीं हुईं। -निस
Advertisement

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के साम, दाम, दंड, भेद वाले बयान ने पंजाब की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है। इस बयान को लेकर शिरोमणि अकाली दल (महिला विंग) ने विरोध की कमान संभाल ली है। संगठन ने आप सरकार की नीतियों और उसके ‘असल एजेंडे’ के खिलाफ पंजाब भर में अभियान चलाने का ऐलान किया है।

महिलाओं को किया जाएगा जागरूक, गांव-गांव पहुंचेगा महिला कैडर : इसी सिलसिले में शिअद (महिला विंग) की राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी हरगोबिंद कौर ने रविवार को गांव बादल में बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल से विशेष बैठक की। बैठक में यह तय किया गया कि गांव-गांव जाकर महिलाओं को आम आदमी पार्टी सरकार की कथित नीतियों और वादाखिलाफी के बारे में बताया जाएगा।

Advertisement

महिलाओं से किया गया 1000 रुपये का वादा पूरा करे सरकार : हरगोबिंद कौर : बीबी हरगोबिंद कौर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को झूठे प्रचार की बजाय महिलाओं से किए गए चुनावी वादे, विशेष रूप से हर महिला को 1000 रुपये प्रति माह, तत्काल पूरा करने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जन समस्याओं की अनदेखी कर रही है और जनता को गुमराह कर रही है।

संगठन को मजबूत करने पर भी जोर

बैठक के दौरान संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, महिला कैडर को सक्रिय करने और सरकार की असफलताओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। आने वाले दिनों में शिअद (महिला विंग) जन संवाद बैठकों और महिला जनसभाओं के जरिए सरकार को घेरने की तैयारी में है।

Advertisement