कूलर चलाते समय महिला को लगा करंट, मौत
बरनाला (निस) : भदौड़ के पत्ती मोहर सिंह में एक गर्भवती महिला की करंट से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ज्योति कौर पत्नी माना सिंह जब कूलर चलाने लगी तो कूलर में करंट आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मौके पर लोगों ने कहा कि ज्योति कौर का पति जब खाना खाने घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी की करंट से मौत हो चुकी थी। लोगों ने बताया कि बिजली में फाल्ट से सभी घरों में बिजली उपकरणों में तेज करंट आ रहा था। ऑटो रिक्शा चालक गुरतेज सिंह ने बताया कि जब उसने ऑटो रिक्शा को चार्ज करने के लिए प्लग लगाया तो करंट लगा। वहीं सरपंच भोला राम ने बताया कि करंट आने की शिकायत पर पावरकाम को सूचित किया। टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि बिजली सप्लाई में कोई फाल्ट था। वहीं एसडीओ मनीष ने कहा कि मुलाजिमों ने मौके पर पुराने ट्रांसफार्मर को बदलकर नया लगा दिया था। करंट कैसे आया इसकी जांच जारी है।