महिला को सुंघाया नशीला पदार्थ, घर से गहने, नकदी चुराई
तपा में चोरों ने एक घर से सोने के गहने और नकदी चुरा ली। घर के मालिक जगजीत सिंह ने बताया कि वह किसी शादी में गए थे। जब घर वापस आए तो देखा कि सामान बिखरा हुआ था। घर...
Advertisement
तपा में चोरों ने एक घर से सोने के गहने और नकदी चुरा ली। घर के मालिक जगजीत सिंह ने बताया कि वह किसी शादी में गए थे।
जब घर वापस आए तो देखा कि सामान बिखरा हुआ था। घर से 3 तोले सोना तथा 70 हजार रुपए चोरी हो गए थे। उन्होंने कहा कि चोर इतने शातिर थे कि दूसरे कमरे में सो रही महिला को भी कुछ सूंघा दिया था जिससे उसे पता ही नहीं चला कि घर में कब चोरी हो गई। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर बाइक पर आए थे और चोरी करके फरार हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीसीवी की फुटेज चेक की। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement
×