मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, मामला दर्ज

अबोहर, 18 अप्रैल (निस) दो दिन पूर्व गांव बहाववला में एक तेज गति ट्रैक्टर ट्राली ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इधर मृतका के पति के बयानों पर थाना बहाववाला...
Advertisement

अबोहर, 18 अप्रैल (निस)

दो दिन पूर्व गांव बहाववला में एक तेज गति ट्रैक्टर ट्राली ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इधर मृतका के पति के बयानों पर थाना बहाववाला पुलिस ने गांव के ही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे काबू कर लिया जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस को दिए बयान में जीत सिंह पुत्र कशमीर सिंह निवासी बहाववाला ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम को उसकी पत्नी कर्मजीत कौर घर से बैलगाड़ी लेकर खेत में चारा लेने जा रही थी कि दशमेश फिलिंग स्टेशन के पास पीछे से एक ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी जिससे उसकी पत्नी सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक गुरविंदर सिंह उर्फ दीपा पुत्र दलीप सिंह को काबू कर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 106, 281, 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments