सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, बेटा व भाई घायल
पटियाला ज़िले के गांव फतेहपुर के पास सड़क पर बने गड्ढे में स्कूटर का टायर अचानक घुस जाने से हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका भाई और 8 साल का बेटा घायल हो गए। मामले के जांच अधिकारी सिटी पुलिस के एएसआई पूरन सिंह ने बताया कि मृतक महिला रितु (35) के पति, जो मोहाली के एक अस्पताल में कार्यरत हैं, समाना के माजरी निवासी डेनियल ने बताया कि वह अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर अपनी पत्नी रितु, बेटे अज़ीज़ और साले स्टीफन के साथ रात को मोहाली से समाना आ रहे थे। गांव फतेहपुर के पास उनके स्कूटर का अगला टायर सड़क पर बने गड्ढे में जा गिरा, जिससे सभी सवार स्कूटर समेत सड़क पर गिर गए। इस हादसे में उनकी पत्नी, बेटा और साला घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पटियाला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के अनुसार पुलिस ने धारा 194 के तहत मृतक महिला का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।