नेताओं की पहल से खटौली पुल बहाली में तेजी, 70 फीसदी काम पूरा
शुक्रवार की तेज बरसात में खटौली गांव के पुल की सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया था, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह पुल क्षेत्र की जीवन रेखा माना जाता है, क्योंकि कई गांवों का संपर्क इसी मार्ग से जुड़ा है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से किसानों की खेतों तक आवाजाही और ग्रामीणों के दैनिक कार्य प्रभावित हो गए। हालात गंभीर देखते ही भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा और पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा तुरंत सक्रिय हुए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से तालमेल कर मरम्मत कार्य शुरू करवाया। उनकी पहल का नतीजा है कि पुल की सड़क का लगभग 70 फीसदी हिस्सा मिट्टी डालकर भर दिया गया है और जल्द ही यह मार्ग आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। ग्रामीणों ने नेताओं की तत्परता को राहतकारी बताया।
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ अनिल कुंबोज ने कहा कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, सड़क का स्थायी निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।