ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Wild Boar Issue : फसलें तबाह कर रहे जंगली सुअर, विधायक मुद्दा विधानसभा में उठाने की मांग

अबोहर, 16 जनवरी (निस) : पाकिस्तान की ओर से आने वाले जंगली सुअर रात्रि के समय किसानों की फसलें तबाह कर रहे हैं। इस मामले को लेकर विभिन्न किसानों ने हलका बल्लूआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर से मिलकर...
dainik logo
Advertisement

अबोहर, 16 जनवरी (निस) : पाकिस्तान की ओर से आने वाले जंगली सुअर रात्रि के समय किसानों की फसलें तबाह कर रहे हैं। इस मामले को लेकर विभिन्न किसानों ने हलका बल्लूआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर से मिलकर यह मुद्दा विधानसभा में उठाने और इसका स्थायी हल करवाने की मांग की है। विधायक ने किसानों से इस मुद्दे पर शीघ्र ही विस्तृत बातचीत करने का आश्वासन दिया है ताकि सारे मामले को समझ कर विधान सभा में उठाया जा सके। इस मौके पर जिला उपायुक्त भी विशेष तौर पर मौजूद थे।

विगत दिवस गांव चूहड़ीवाला धन्ना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों तथा विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने भाग लिया। इस मौके पर सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों ने विधायक मुसाफिर को बताया कि राजस्थान और पाकिस्तानी सीमा के साथ लगते गांवों के किसान इन दिनों जंगली सुअरों के आतंक से बेहद ही परेशान हैं। ये जंगली सुअर रात्रि के समय किसानों की आलू, गाजर और मूली सहित अन्य सब्जियों तथा किन्नू को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इन खूंखार जंगली सुअरों के हमले के भय से किसान दिन के समय भी अकेला बागों व सरसों आदि के खेतों में घुसने से डरता है। किसान नेता विनोद कुमार आदि ने बताया कि इन दिनों गांव भागू, भागसर, दुतारांवाली, शेरगढ़, पटीसदीक, दोदेवाला, कुलार, मौजगढ़ आदि के खेतों में जंगली सुअरों का आतंक है। इन सुअरों के कारण अब उन्होंने अपने खेतों में आलू, गाजर और मूली आदि उगानी बंद कर दी है। वहीं इन दिनों किन्नू की डालियां झुक कर जमीन के नजदीक पहुंच जाने के कारण रात के समय ये जंगली सुअर किन्नू काे भारी नुकसान पहुंचाते हैं जबकि ओपन सेंक्चुरी क्षेत्र होने के कारण किसान वन्य जीव को नुकसान नहीं पहुंचा सकते। इसलिए इस गंभीर मुद्दे को विधानसभा में उठाकर इसका स्थायी हल निकाला जाए। जिस पर विधायक ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे शीघ्र ही इस मुद्दे पर किसानों से विस्तार से बातचीत कर पूरा मसौदा तैयार कर मामला विधानसभा में उठाएंगे।

Advertisement

Advertisement