खेत से लौटते समय ट्रैक्टर नाले में पलटा, दादी-पोती की मौत
अबोहर, 7 जुलाई (निस)
सीतो उपमंडल के गांव खुब्बन में कल देर रात सेम नाले के निकट हुए सड़क हादसे में दादी-पोती की मौत हो गई जबकि इस हादसे में एक-दो अन्य लोग मामूली रूप से चोटिल हुए। मौके पर पहुंची नर सेवा नारायण सेवा की टीम ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार गांव खुब्बन निवासी 15 वर्षीय प्रीति गांव मे ही सेमनाले के निकट एक खेत में धान रोपाई का कार्य कर रही अपनी दादी हरपाल कौर से मिलने के लिए गई थी। यह दोनों तथा खेत के अन्य मजदूर देर रात को ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस घर आ रहे थे कि सड़क पर खड्डा होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सेम नाले की ओर पलट गया। इससे ट्राली में सवार सभी लोग भी नाले में गिर गए। इधर खेत के मालिक सुरेंद्र चुघ ने खेत के मजदूर तथा अन्य लोगों की मदद से सेम नाले में गिरे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत सीतो गुन्नों के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से 15 वर्षीय प्रीति और 45 वर्षीय हरपाल कौर को अबोहर के लिए रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत करार दे दिया।