मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब में आज से गेहूं खरीद शुरू, किसानों को 24 घंटे में भुगतान

संगरूर, 31 मार्च (निस) पंजाब में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होने जा रही है, जिसके लिए सरकार ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। खाद्य वितरण एवं आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक ने कहा कि मंडियों में...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

संगरूर, 31 मार्च (निस)

पंजाब में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होने जा रही है, जिसके लिए सरकार ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। खाद्य वितरण एवं आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक ने कहा कि मंडियों में सभी इंतजाम कर दिए गए हैं और अब किसानों के आने का इंतजार है। इस बार 28,000 करोड़ रुपये की नकद ऋण सीमा (सीसीएल) उपलब्ध कराई गई है, जिससे किसानों को एमएसपी का पूरा भुगतान 24 घंटे के भीतर किया जाएगा।

Advertisement

कटारूचक ने बताया कि प्रदेश की 1,864 मंडियों और खरीद केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा, 700 अस्थायी खरीद केंद्र भी तैयार किए गए हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर उपयोग में लाया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में पानी, चिकित्सा और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।

उन्होंने कहा कि किसान पंजाब की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Advertisement
Show comments