माछीवाड़ा को ऐतिहासिक से आदर्श शहर बनाएंगे : कुंद्रा
नगर कौंसिल माछीवाड़ा के प्रधान सोनू कुंद्रा ने कहा है कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से जुड़ी यह ऐतिहासिक धरती अब सुविधाओं और विकास के लिहाज से भी उदाहरण बनेगी। अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश करते हुए उन्होंने कहा कि शहर को आदर्श स्वरूप देने की दिशा में कई बड़े कदम उठाए गए हैं।
कुंद्रा ने बताया कि नगर कौंसिल में पंजाब की पहली सिंगल विंडो स्कीम फरवरी में शुरू की गई, जिसके तहत अब तक करीब 1000 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इनमें 98% का समाधान समयबद्ध तरीके से किया गया। लाइट, नाली, सड़क जैसी समस्याओं को अब बिना सिफारिश के सुलझाया जा रहा है। इससे न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है, बल्कि आमदनी भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुँची है—अब नगर कौंसिल की मासिक आय 15 से 18 लाख रुपये तक हो गई है।
शहर में बुनियादी ढांचे को आधुनिक रूप देने के लिए खालसा चौक को आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है, जबकि 6 करोड़ रुपये की लागत से एक बहुउद्देशीय स्टेडियम बनाया जाएगा। इसमें महिलाओं के लिए बैडमिंटन कोर्ट और अन्य खेलों के लिए मैदान शामिल होंगे।
इसके साथ ही माछीवाड़ा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए शानदार लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है। गांधी चौक पर राष्ट्रीय ध्वज लहराने की योजना भी शामिल है। राधा कृष्ण पार्क का सौंदर्यीकरण और कचरा डंपों की चारदीवारी भी स्वच्छता की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।
 
 
             
            