किसानों की एक इंच जमीन भी एक्वायर नहीं होने देंगे : ढिल्लों
पंजाब सरकार द्वारा राज्यभर में 65533 एकड़ उपजाऊ जमीन को हड़पने के लिए बनाई गई लैंड पूलिंग नीति के के विरोध में पूरा पंजाब खड़ा हो गया है। इसी नीति के तहत समराला हल्के में आने वाले गांव बालियों की 250 एकड़ ज़मीन भी सरकार द्वारा अधिग्रहित की जा रही है। इस संबंध में आज शिरोमणि अकाली दल के लुधियाना ग्रामीण के प्रधान और हलका इंचार्ज परमजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में गांव बालियों के सरपंच मनिंदर सिंह मनी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल से मिला। बादल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किसानों के साथ जबरदस्ती कर उनकी उपजाऊ ज़मीन छीनी जा रहा है। उसे लेकर शिरोमणि अकाली दल पूरी तरह चिंतित और सतर्क है। बादल ने कहा कि पंजाब के किसानों के लिए धरती मां के समान है, जिसे दिल्ली के व्यापारी नादिरशाह बनकर लूटने की नीयत से पंजाब में आ चुके हैं, लेकिन पंजाब की मां पार्टी शिरोमणि अकाली दल कभी यह बर्दाश्त नहीं करेगी। अकाली दल किसानों के साथ खड़ा है और हमेशा उनके अधिकारों के लिए खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर गांव बालियों की पूरी पंचायत को परमजीत सिंह ढिल्लों ने विश्वास दिलाया कि शिरोमणि अकाली दल की समराला हल्के की पूरी टीम किसानों के साथ है और उनकी एक इंच भी ज़मीन इन लैंड माफियाओं को लूटने नहीं दी जाएगी। आज के प्रतिनिधिमंडल में हरमनदीप सिंह, गगनदीप सिंह, तेजवंत सिंह, गुरप्रीत सिंह और बलकार सिंह शामिल थे।