मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब की एक इंच जमीन भी नहीं देंगे लैंड पूलिंग में : सुखबीर बादल

मोहाली में अकाली दल का प्रदर्शन
मोहाली में सोमवार को गमाडा कार्यालय फेज़-8 के बाहर लैंड पूलिंग के विरोध में आयोजित रैली में सुखबीर सिंह बादल समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए। -ट्रिब्यून फोटो: विक्की
Advertisement

पंजाब की लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ आज मोहाली स्थित पूडा भवन के बाहर शिरोमणि अकाली दल की ओर से विशाल रोष धरना दिया गया, जिसकी अगुवाई जिला जथेदार परविंदर सिंह सोहाणा ने की।

धरने को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिरोमणि अकाली दल पंजाबियों के हकों की लड़ाई लड़ेगा और किसी भी हाल में अरविंद केजरीवाल को पंजाब की लूट-खसोट करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Advertisement

सुखबीर ने अपनी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि कि मैंने कहा था कि पानी वाली बसें चलेंगी-चलाईं, ऐसी सड़कें बनेंगी जो बम से भी नहीं टूटेंगी-बनाईं। विपक्षी इसका मजाक उड़ाते रहे।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने बुज़ुर्गों की दी हुई विरासत, यानि शिरोमणि अकाली दल पर भरोसा बनाए रखें क्योंकि यही पार्टी है जो हर वर्ग की समस्याओं का समाधान करके लोगों को न्याय और बेहतर जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बारिश का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह इंद्रदेव का संदेश है कि अब अकाली दल की वापसी तय है।

धरने में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक एन.के. शर्मा, डॉ. दलजीत सिंह चीमा, युवा नेता सरबजीत झिंजर, पार्टी प्रवक्ता अर्शदीप क्लेयर, शमशेर सिंह पुखालवी, हरजीत सिंह, कार्यकारी समिति सदस्य कुलदीप कौर कंग, अकाली नेता बलजीत सिंह भुट्टा, एसजीपीसी सदस्य चरणजीत कालेवाल, किसान नेता जसपाल सिंह न्यामियां और पूर्व शहरी प्रधान कमलजीत सिंह रूबी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे।

प्रमुख उपस्थित लोगों में शमशेर सिंह पुखालवी, हरमनप्रीत सिंह प्रिंस, चौधरी श्याम लाल, रवींद्र सिंह खेड़ा, साहिब सिंह बडाली आदि शामिल थे।

Advertisement
Show comments