मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घग्गर पर पक्के बांध बनाकर बाढ़ से स्थायी दिलाएंगे मुक्ति : सुखबीर बादल

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि संगरूर और पटियाला जिलों को बार-बार आने वाली बाढ़ से बचाने का स्थायी उपाय घग्गर नदी पर कंक्रीट के पक्के बांध बनाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगली अकाली...
संगरूर में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत राशि देते शिराेमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल। -निस
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि संगरूर और पटियाला जिलों को बार-बार आने वाली बाढ़ से बचाने का स्थायी उपाय घग्गर नदी पर कंक्रीट के पक्के बांध बनाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगली अकाली सरकार के लिए यह शीर्ष प्राथमिकता होगी।

बादल ने शुतराना, लहरा और मूनक हल्कों के कई गांवों का दौरा किया और किसानों को राहत सामग्री वितरित की। शुतराना क्षेत्र की ग्राम समितियों को 3 लाख रुपये और 9,000 लीटर डीज़ल, मकरौड़ साहिब में 1 लाख रुपये व 2,000 लीटर डीज़ल तथा मूनक में 2 लाख रुपये और 2,000 लीटर डीज़ल प्रदान किए। उन्होंने आरोप लगाया कि मकरौड़ साहिब से कड़ैल तक घग्गर की मरम्मत का काम पिछली कांग्रेस और मौजूदा आप सरकार ने अधूरा छोड़ दिया, जबकि अकाली सरकार ने खन्नौरी से मकरौड़ साहिब तक 22.5 किमी लंबे बांध की मरम्मत पूरी की थी।

Advertisement

किसानों ने शिकायत की कि आप सरकार ने बांध मजबूत करने के लिए मिट्टी निकालने की अनुमति तक नहीं दी। बादल ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारें राहत कार्यों में नाकाम रही हैं, जबकि लोग अपने बलबूते पर सेवा कर रहे हैं। उन्होंने किसानों की बहादुरी और सहयोग की सराहना की।

Advertisement
Show comments