ट्रैफिक समस्या का निकालेंगे हल : एसपी
राजपुरा, 15 जुलाई (निस)
राजपुरा बाईपास पर बन रहे ओवरब्रिज के चलते पटियाला से चंडीगढ़ आने जाने वाहन चालकों को जाम जैसी स्थिति बनने से परेशानी हो रही है। एसपी ट्रैफिक पटियाला अछरू राम शर्मा राजपुरा में समस्या का जायजा लेने के लिये पहुंचे व इस जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिये जल्द ही हल ढूंढने तथा ट्रैफिक पुलिस मुलाजिमों की संख्या बढ़ाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस राजपुरा प्रभारी गुरबचन सिंह ने अपनी टीम के साथ एसपी को निर्माणधीन पुल का निरीक्षण करवाया और ट्रैफिक समस्या के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। पत्रकारों से बात करते हुये ट्रैफिक पुलिस एसपी अछरू राम शर्मा ने बताया कि ओवर ब्रिज का निर्माण कर रही नेशनल हाईवे अथारिटी के साथ बात कर ओवर ब्रिज निर्माण को जल्द पूरा करवाया जायेगा।
राजपुरा में बंद पड़ी ट्रैफिक लाईट्स को भी शुरू करवाया जायेगा। एक सप्ताह में ही अन्य अधिकारियों से मीटिंग कर ट्रैफिक समस्या का हल निकाल जायेगा।