भाखड़ा डैम पावर हाउस में घुसा पानी, समय रहते बचाई बड़ी क्षति
रविवार रात भाखड़ा डैम के लेफ्ट बैंक पावर हाउस में भारी बारिश के चलते पानी घुसने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पास की पहाड़ियों से आया बरसाती पानी पावर हाउस की गैलरियों में पहुंच गया। गश्त पर तैनात कर्मचारियों ने समय रहते स्थिति को भांप लिया और तुरंत पंपिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया, जिससे बड़े नुकसान से बचाव हो सका। इस बीच, मूसलधार बारिश के कारण पावर हाउस तक जाने वाले रास्तों पर कई जगह भूस्खलन हो गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गए। कुछ कर्मचारी पावर हाउस के अंदर ही फंस गए, जबकि कई अन्य ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाए।
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के मुख्य अभियंता (पावर) जगजीत सिंह ने बताया कि रविवार रात पहाड़ियों से आया पानी लेफ्ट बैंक पावर हाउस में घुस गया था और उसकी गैलरियों को भर दिया। उन्होंने कहा कि स्टाफ की तत्परता से स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया।