ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

War against Drugs : जीरकपुर में गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल; 25 जिंदा कारतूस बरामद

War against Drugs : जीरकपुर में गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल; 25 जिंदा कारतूस बरामद
Advertisement

जीरकपुर, 21 मार्च( हप्र)

सिंहपुरा इलाके में शिवा होम्स सोसायटी में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर घायल हो गया। आरोपी की पहचान लुधियाना निवासी लविश ग्रोवर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में हत्या, डकैती और मादक पदार्थ तस्करी सहित करीब 10 आपराधिक मामले पहले ही दर्ज हैं।

Advertisement

जानकारी देते हुए एसपी (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह और डीएसपी जीरकपुर, जसपिंदर सिंह गिल ने बताया कि नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि शिवा होम्स सोसायटी, सिंहपुरा में एक गैंगस्टर नशे का कारोबार कर रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जीरकपुर थाना प्रमुख जसकंवल सिंह सेखों के नेतृत्व में पुलिस दल ने फ्लैट का दरवाजा खोला। गैंगस्टर ने पहले तो दरवाजा खोला, लेकिन जब उसने पुलिस पार्टी को देखा तो वह अंदर भाग गया।

3 अवैध पिस्तौल और 25 जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी। आरोपी ने पुलिस दल पर 3 गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर गोली चलाई, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी। वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 3 अवैध पिस्तौल और 25 जिंदा कारतूस बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के फ्लैट से आधा किलो अफीम बरामद की गई है। नीचे पार्किंग में खड़ी तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं, जिनमें एक मर्सिडीज, एक ऑडी और एक अन्य महंगी गाड़ी शामिल है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी का उसी सोसायटी में एक और फ्लैट है, जहां से और अधिक मादक पदार्थ बरामद होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि आरोपी अपने परिवार के साथ इसी सोसायटी में रहता था और यहीं से पूरे राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी करता था। उन्होंने बताया कि वह नकली वेव प्रोटीन बनाने का रैकेट भी चलाता था, जिसका खुलासा जांच के बाद होगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsEncounter In zirakpurHindi Newslatest newsLavish GroverLudhianaPunjab Crimepunjab newsPunjab PoliceSP manpreet singhWar against Drugszirakpur Crimeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज