Vote Chori Campaign : 'वोट चोर-गद्दी छोड़' अभियान ने पकड़ी रफ्तार, पंजाब कांग्रेस ने सौंंपे लाखों हस्ताक्षर
पंजाब कांग्रेस ने ‘वोट चोरी' के खिलाफ 27 लाख हस्ताक्षर एकत्र किए
Advertisement
Vote Chori Campaign : कांग्रेस की पजाब इकाई ने पार्टी के ‘वोट चोर-गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान के तहत बुधवार को लगभग 27 लाख हस्ताक्षर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिए और दावा किया कि यह सीमावर्ती प्रदेश ‘वोट चोरी' को जरूर रोकेगा।
पार्टी महासचिव और पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बराड वडिंग तथा विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने ये हस्ताक्षर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंपे।
Advertisement
इस मौके पर बघेल ने संवाददाताओं से कहा कि 'वोट चोर-गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान के तहत पंजाब से करीब 27 लाख आवेदन भरे गए हैं, जिन्हें वेणुगोपाल को सौंपा गया। वडिंग ने आरोप लगाया कि सरकार देश के संविधान में दिए गए वोट के अधिकार के साथ खिलवाड़ कर रही है। बाजवा ने कहा कि पंजाब के लोग वोट चोरी को रोकेंगे।
Advertisement
