सतलुज नदी के किनारे बसे गांवों का किया दौरा
मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण सतलुज नदी के जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर, उपायुक्त दीपशिखा शर्मा ने जिले के सतलुज नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए नदी के दूसरी ओर स्थित टेंडी वाला गांव का दौरा किया और नदी के जलस्तर तथा तटबंध की मजबूती का जायजा लिया। इसके अलावा, उन्होंने हुसैनीवाला हेडवर्क्स का भी दौरा किया और जलस्तर का जायजा लिया। इस अवसर पर, उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ की स्थिति से निपटने और लोगों के जान-माल की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर रहा है, ताकि ऐसी स्थिति से सुचारू रूप से निपटा जा सके और लोगों को जान-माल का कोई नुकसान न हो। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्यास और सतलुज नदियों में जलस्तर बढ़ा हुआ है, यदि आने वाले समय में जलस्तर और बढ़ता है और बाढ़ जैसे हालात बनते हैं तो जिला प्रशासन ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने नदी के साथ लगते गांवों के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे गांव की तरफ के तटबंधों को और मजबूत करने के लिए तटबंध आदि लगाकर और मशीनों की मदद से काम करें ताकि यदि जलस्तर बढ़ता है तो ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर एसडीएम गुरमीत सिंह मान, डीडीपीओ हरजिंदर सिंह सहित जल निकासी सिंचाई और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।