मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संगरूर में बाढ़ से प्रभावित खेतों का किया दौरा : पीएयू-केवीके टीम ने दी किसानों को अहम सलाह

लगातार बारिश से प्रभावित खेतों का हाल जानने के लिए पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) संगरूर के कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) की टीम ने लहरागागा ब्लॉक के हरियाऊ, दासका, संगतपुरा और फतेहगढ़ गांवों का दौरा किया। टीम में डॉ. गुरबीर कौर...
संगरूर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में किसानों को सलाह देती केवीके टीम। -निस
Advertisement
लगातार बारिश से प्रभावित खेतों का हाल जानने के लिए पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) संगरूर के कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) की टीम ने लहरागागा ब्लॉक के हरियाऊ, दासका, संगतपुरा और फतेहगढ़ गांवों का दौरा किया। टीम में डॉ. गुरबीर कौर (पौधा संरक्षण), डॉ. सुनील कुमार (कृषि अभियांत्रिकी) और डॉ. रविंदर कौर (बागवानी) शामिल थे।

निरीक्षण में पाया गया कि कई खेतों में जलभराव से धान और बासमती की फसलें जड़ों से सड़ने लगी हैं। वहीं तना गलन, पत्ती झुलसा, भूरा धब्बा और कपास में पत्ती धब्बा रोग जैसी समस्याएं भी सामने आईं। विशेषज्ञों ने किसानों को पीएयू की सिफारिशों के अनुसार रोग प्रबंधन और रोकथाम संबंधी उपाय बताए।

Advertisement

टीम ने किसानों को सलाह दी कि जैसे ही बारिश थमे, खेतों से पानी निकालना प्राथमिकता बनाएं ताकि फसल को और नुकसान न हो। केवीके संगरूर के प्रभारी डॉ. मनदीप सिंह ने कहा कि प्रभावित गांवों के किसानों को लगातार तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाएगा।

 

Advertisement
Show comments